BJP closed the deal in alliance with Tamil Nadu's ruling AIADMK for the national elections, hoping to expand it's base in southern state where it has been a marginal presence without the crutch of regional giants. The AIADMK states that BJP will contest for 5 Lok Sabha Seats and One seat from Puducherry.
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी और अन्नाद्रमुक के बीच गठबंधन का ऐलान होने के बाद दक्षिण भारत की राजनीति में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है । बता दें कि बीजेपी अन्नाद्रमुक के बीच सीटों का बंटवारा भी हो चुका है । अन्नाद्रमुक नेताओं और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने साथ मिलकर सांझा कॉन्फ्रेंस किया है । तमिलनाडू में लोकसभा की 39 सीटें है जबकि पुड्डूचेरी में 1 लोकसभा सीट ।
#Loksabhaelection2019 #BJP #AIADMK